Xiaomi ने मंगलवार को चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित कर्व्ड टू इंप्रेस इवेंट में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi Note 2 लॉन्च किया। स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत फ्रंट और बैक पैनल पर दिए गए 3डी कर्व्ड ग्लास हैं। इस कारण से शाओमी Mi Note 2 को डुअल-एज कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, बहुत हद तक सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज जैसा। कंपनी ने इसे टू-साइड कर्व्ड डिस्प्ले का नाम दिया है।
Xiaomi Mi Note 2 के तीन वेरिएंट पेश किए गए हैं। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 2,799 चीनी युआन है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 3,299 चीनी युआन में मिलेगा। कंपनी ने एक ग्लोबल एडिशन भी पेश किया है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले इस वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन होगी। ग्लोबल एडिशन वेरिएंट करीब 37 एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी बिल्ड एल्यूमीनियम की है।
via Blogger http://ift.tt/2dFNL6v
from WordPress http://ift.tt/2eCdbrT
via IFTTT
No comments:
Post a Comment