संयुक्त राष्ट्र में पहली बार आज दिवाली मनायी गया। इसे लेकर भारत ने धन्यवाद दिया है। दीपों की रौशनी से यह वैश्विक संस्था का मुख्यालय रौशनी से जगमगा उठा।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया, “हैप्पी दिवाली! संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार दिवाली मनाई।”वर्ष 2014 में इस त्योहार को मान्यता दी गई थी।
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के आगे के भाग को रोशनी से जगमग कर दिया गया और हैप्पी दिवाली लिखा गया। इस भवन पर पारंपरिक दीया दर्शाया गया। वहां से गुजरने वाले लोगों ने इसकी तस्वीर खींच कर साझा किया है। संयुक्त राष्ट्र सचिवालय भवन 29 से 31 अक्तूबर तक जगमगाता रहेगा।
The #Diwali selfie spot in New York on 30-31 October evening is @UN Headquarters.
Share your photos #Diwali@UN http://pic.twitter.com/BrVga3YViO
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) October 30, 2016
via Blogger http://ift.tt/2eIDafx
from WordPress http://ift.tt/2f1TEgK
via IFTTT
No comments:
Post a Comment