भोपाल।-
स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के 8 आतंकी भोपाल सेंट्रल जेल से फरार हो गए। 9 घंटे के भीतर ही पुलिस ने एनकाउंटर में आठों आतंकियों को ढेर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, भोपाल से 10 किलोमीटर दूर पुलिस ने इन आतंकियों को गुनगा थानाक्षेत्र के आचारपुरा गांव में मुठभेड़ में ढेर किया।
बता दें कि मध्य प्रदेश के खंडवा से सिमी आतंकी 3 साल पहले भी ऐसे ही जेल से फरार हो गए थे। इनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा था। इस बार भागने वाले आतंकियों में कुछ वे आतंकी भी शामिल हैं जो पहले भाग चुके थे। राजनाथ सिंह ने शिवराज चौहान से बात की। डिटेल रिपोर्ट मांगी है।
कैसे भागे थे आतंकी…
– डीआईजी (भोपाल) रमन सिंह ने कहा- ”रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 2-3 बजे के बीच आतंकी भागे।”
– ”आतंकियों ने ड्यूटी बदलते वक्त दो गार्ड पर हमला किया। पहले हेड गार्ड रमाशंकर यादव की हत्या कर दी। उनका गला रेत दिया। हमले के लिए स्टील की प्लेट और ग्लास का इस्तेमाल किया।”
– ”इसके बाद जेल में ओढ़ने के लिए मिली चादरों की रस्सी बनाई। उसी के सहारे दीवार फांदी। दूसरा गार्ड घायल है।”
– बताया जा रहा है कि इसमें से कुछ आतंकी वे भी हैं जो 2013 में खंडवा जेल से भागे थे। उन्हें पकड़ कर यहां लाया गया था।
via Blogger http://ift.tt/2eqQ1Qu
from WordPress http://ift.tt/2fwbw6u
via IFTTT
No comments:
Post a Comment