सोशल मीडिया पर आपका व्यवहार लोन दिलाने में मदद करेंगा । इसी आधार पर मनी लेंडर कंपनियां पर्सनालिटी स्कोर तय करती हैं। अगर आपका व्यवहार और आचरण अच्छा है तो सस्ती ब्याज दरों पर लोन मिल सकता है।
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार इस आधुनिक समय में ऑनलाइन कर्जदाता जैसे इंस्टापैसा, गो पे सेंस, फेयरसेंट, कैशकेयर और वोटफोरकैश या फिर क्रेडिट मार्केट प्लेस जैसे क्रेडिटमंत्री और बैंकबाजारडॉटकॉम लोन देने बहुत बातों का ध्यान रखते हैं। इस तरह की कंपनी सिर्फ आपकी पे स्लिप, बैंक स्टेटमेंट हूीं नहीं देखते बल्कि आपका फोन लोकेशन डेटा, एसएमएस अलर्ट और आपका सोशल मीडिया बिहेवियर की भी जांच करते हैं। किसी को लेन देने से पहले वे इन चीजों की विश्वसनीयता को जांचते हैं।
कैश-ई के संस्थापक वी रमन कुमार ने बताया कि क्लाइंट को लोन मुहय्या कराने से पहले इसके बैकग्राउंड चेक के दौरान सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता है। सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्ति के चरित्र के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है।
via Blogger http://ift.tt/2e3B0nn
from WordPress http://ift.tt/2eJSqFt
via IFTTT
No comments:
Post a Comment