जम्मू काश्मीर /—
जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर रातभर भारतीय और पाकिस्तानी सशस्त्रबलों के बीच भारी गोलाबारी हुई पुलिस के मुताकिब “जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कनाचक, अखनूर, अरनिया और अन्य स्थानों पर भारत और पाकिस्तानी फौजों के बीच भारी गोलाबारी और गोलीबारी जारी रही.”
“पाकिस्तान रेंजर्स ने रविवार शाम लगभग सात बजे भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी करनी शुरू कर दी.” जम्मू जिले की खौर तहसील के सीमावर्ती गांवों के स्थानीय लोग पूरी रात सो नहीं सके. जिला प्रशासन का कहना है कि नागरिकों की संपत्तियों के नुकसान का आकलन किया जाएगा
via Blogger http://ift.tt/2eJ0JkO
from WordPress http://ift.tt/2eyCoPD
via IFTTT
No comments:
Post a Comment