अमेरिकी न्याय विभाग ने करोड़ों डॉलर के कॉल सेंटर स्कैम में 61 लोगों पर केस दर्ज किया है. दरअसल अमेरिकी न्याय विभाग ने भारत स्थित कॉल सेंटर से जुड़े करोड़ों डॉलर के इस घोटाले में 61 लोगों को दोषी ठहराया है. आश्चर्य ये है की इन 61 लोगों में 52 भारतीय शामिल हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के अहमदाबाद में इस फर्जी कॉल सेंटर का नेटवर्क लगाया गया था. जिसके बाद कथित कॉल सेंटर के जरिए हजारों अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया.
दोषियों में से 20 भारतीयों को गुरुवार को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया, जबकि भारत में 32 लोगों तथा पांच कॉल सेंटर पर घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने का अभियोग लगाया गया है. इस मामले में कई आरोपी हाल ही में भारत में गिरफ्तार किए गए हैं.
via Blogger http://ift.tt/2eWunog
from WordPress http://ift.tt/2flX3dj
via IFTTT
No comments:
Post a Comment