इंफाल-
मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आज संदिग्ध उग्रवादियों ने उनपर गोलीबारी की। जिसमें वे बाल-बाल बच गए।
CID अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी उखरुल में हेलीकॉप्टर से उतर कर बाहर आए। सरकारी अधिकारी उनका अभिवादन कर रहे थे उस समय उग्रवादियों ने फायरिंग की जिसमें मणिपुर राइफल का एक जवान घायल हो गया। हालांकि इसके बाद वे वापस लौट आए।
उखरूल जिले के हुनफुंग और चिनगई गांव में मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम थे। हुनफुंग में इबोबी को एक बिजली सब स्टेशन के अलावा 100 बिस्तरों वाले उखरूल जिला अस्पताल का उद्घाटन करना था।
नागरिक समाज के संगठनों ने वहां बंद का आह्वान किया था। प्रदर्शनकारियों ने यहां दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। क्षेत्र में अभी भी तनाव की स्थिति है।
via Blogger http://ift.tt/2encil3
from WordPress http://ift.tt/2dP4O9B
via IFTTT
No comments:
Post a Comment