लखनऊ। – उत्तरप्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव का नाम भी राजनीति में जुड़ गया है। उन्होंने सर्व सम्भाव पार्टी (एसएसपी) के नाम से नई पार्टी बना लिया है। उसकी पार्टी यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल के बड़े भाई श्रीपाल यादव होंगे।
उन्होंने कहा कि हम समाज को सिखाएंगे कि राजनीति कैसे की जाती है। हम चुनाव तो लड़ेंगे, लेकिन हमारा अंदाज अलग ही होगा। राजपाल ने कहा कि मैं विवाद की नहीं, संवाद की राजनीति करने आया हूं।
राजपाल यादव ने कहा की
-पार्टी के जरिए लोंगों की सेवा करना चाहता हूं।
– मेरा दल समाजोन्मुखी होगा।
– मेरी पार्टी चुनावी मौसम का मेढक नहीं।
– हम विकास के पक्षधर हैं।
– हम गांव-गांव तक सड़कें बनी देखना चाहते हैं।
via Blogger http://ift.tt/2fe1p76
from WordPress http://ift.tt/2dOG3Mg
via IFTTT
No comments:
Post a Comment