जम्मू
एवं कश्मीर के रियासी जिले में एक प्रवासी बस गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 22
लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद
वायुसेना का बचाव दल हैलिकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचा।
सेना ने जोखिम भरा अभियान चलाकर घायलों को जम्मू के अस्पताल तक
पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे, जो
रियासी से बकल गांव की ओर जा रही थी, तभी गहरी खाई में जा गिरी। सूचना
मिलते ही मिनटों में एमआई-17 हेलीकॉप्टर घायलों की मदद के लिए उड़ पड़ा।
via Blogger http://ift.tt/2eq4I6q
from WordPress http://ift.tt/2eq5qR8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment