मनपा चुनाव और उम्मीदवारों के चयन पर ली गई रायशुमारी मुम्बई,समाजवादी पार्टी की तरफ से रविवार को मुम्बई स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के चयन को लेकर बनी अब्दुल कादिर चौधरी पार्टी के प्रवक्ता व महासचिव,मिराज सिद्दीकी पार्टी के महासचिव और शाहनवाज खान अध्यक्ष मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड मुम्बई की त्रिसदस्यीय समिति की बैठक आयोजित की गई ।इस दौरान समिति ने पूरी मुम्बई के पार्टी पदाधिकरी ,स्थानीय कार्यकर्ताओं,इलाके के जानेमाने लोगों और स्थानीय कारोबारियों की रायशुमारी ली गई।मनपा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के बावत आज की बैठक अहम बैठक मानी जा रही है ।बता दें कि मनपा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए उक्त तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है।समिति ने लोगो से उनका विचार जाना कि मुम्बई में कहां कौन उम्मीदवार को टिकट दिया जाना चाहिए ।इसी के साथ पार्टी में एकता बनाये रखते हुए मनपा चुनाव में जीत पर भी विस्तार से चर्चा की गई।अब यह समिति पार्टी के मुम्बई /महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू असीम आजमी को अपनी रिपोर्ट देगी ।इसके बाद आजमी कुछ उम्मीदवारों के चयन पर अंतिम निर्णय लेंगे ।
via Blogger http://ift.tt/2hgHX5g
from WordPress http://ift.tt/2iaics1
via IFTTT
No comments:
Post a Comment