लखनऊ। –
टिकट बंटवारे को लेकर सपा में तकरार बढ गई है। श्री मुलायम सिंह ने अपने ही बेटे अखिलेश यादव को को समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है। संवाददाता सम्मेलन में मुलायम ने ये ऎलान किया। समाजवादी पार्टी का विशेष अधिवेशन बुलाने की अनुशासनहीनता पर रामगोपाल यादव को सभी पदों से हटाते हुए 6 साल के लिए समाजवादी पार्टी से बाहर कर दिया गया है।
नया सीएम कौन होगा, के सवाल पर मुलायम ने कहा, ये मैं तय करूंगा। उन्होंने कहा, पार्टी को बचाना प्राथमिकता है। रामगोपाल व अखिलेश पार्टी को बर्बा कर रहे हैं। अखिलेश रामगोपाल की चाल में आ रहे हैं। मुलायम ने कहा, अखिलेश ने उम्मीदवारों की सूची कैसे जारी की और रामगोपाल ने पार्टी अधिवेशन कैसे बुलाया।
via Blogger http://ift.tt/2ifbsZn
from WordPress http://ift.tt/2iM8x7p
via IFTTT
No comments:
Post a Comment