रिलायंस जिओ की लॉन्चिंग और फ्री के बाद से अब इसके 6 करोड से ज्यादा यूजर्स हो चुके है। ये सभी यूजर्स जियो सिम पर मिल रहे फी
इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग का लाभ उठा रहे हैं। इस वजह से मार्केट में मौजूद अन्य कंपनियों की कमाई पर सीधा असर पड़ा है। इसी के चलते अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने रिलायंस जिओ के इस ऑफर पर आपत्ति
दर्ज कराई है। इतना ही नहीं बल्कि कई कंपनियों ने तो टेलिकॉम नियामक ट्राई में रिलायंस जिओ के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने
मिलकर इसके बारे में सरकार से भी
शिकायत की थी। ऐसे में अब जिओ का 31 मार्च तक वाला फ्री आॅफर खटाई में पडता दिख रहा है। क्योंकि इन कंपनियों का कहना है कि जिओ के 4जी कनेक्शन की वजह से उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच
कंपनियों के आपसी विवाद की वजह से कॉल ड्रॉप में कई गुणा इजाफा हुआ। भारती एयरटेल ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को निर्धारित 90 दिन के बाद भी फ्री ऑफर की अनुमति देने के
ट्राई के निर्णय के खिलाफ दूरसंचार
विवाद न्यायाधिकरण टीडीसैट में
याचिका दायर की है। हालांकि
फिलहाल इस बारे में सुनवाई जारी है। ऐसे में यदि फैसला रिलायंस जिओ के खिलाफ आता है तो 31 मार्च तक के लिए जो फ्री इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी
जा रही है वो पहले ही समाप्त हो सकती है।
via Blogger http://ift.tt/2ips8Ll
from WordPress http://ift.tt/2iCzQRB
via IFTTT
No comments:
Post a Comment