चेन्नई: –
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री तथा प्रसिद्ध अभिनेत्री जयललिता के निधन के बाद AIADMK की पहली जनरल काउंसिल की बैठक हुई जिसमें प्रस्ताव पारित करके जया की करीबी रहीं शशिकला को पार्टी का अंतरिम महासचिव बनाया गया है.
आपको बता दें कि महासचिव पद के लिए चुनाव होगा. पार्टी के नियम 20, Section 2 के तहत ये चुनाव होगा, तब तक के लिए शशिकला पार्टी की अंतरिम महासचिव के पद पर रहेंगी.खास बात ये रही कि AIADMK जनरल काउंसिल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की कुर्सी बीच में रखी गई जिस पर उनकी तस्वीर रखी गयी. भाषण के वक़्त रो पड़े सीएम पनीरसेल्वम.
जयललिता के निधन के बाद पार्टी की यह पहली अहम मीटिंग है. पार्टी की सभी बड़े नेताओं और जनरल काउंसिल के सदस्यों को इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया था. इस बैठक की अध्यक्षता मधुसूदनन कर रहे हैं.
via Blogger http://ift.tt/2iHVFPR
from WordPress http://ift.tt/2hrRG94
via IFTTT
No comments:
Post a Comment