छत्तीसगढ़ /-
पुरे भारत देश में नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही समस्याओं और उनके निकारकरण में सरकार की विफलता के विरोध में कांग्रेस ने 30 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद काऐलान किया है । इस बंद में कांग्रेस ने स्कूल-कॉलेज-ऑटो-बस को भी इसमे शामिल किया है ।
रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास श्री उपाध्याय के मुताबिक नोटबंदी के बाद सरकार ने कहा था की लोगों को 50 दिन के बाद समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.लेकिन ये 50 दिन पूरे होने को है और अब तक लोगों की समस्याओं में जरा भी कमी नहीं आई है ।
इस बंद को लेकर कांग्रेस ने सभी व्यापारिक संगठनों से भी सहयोग मांगा है । वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स इस बंद को समर्थन देने संबंधी फैसले लेने के लिए आज 28 दिसंबर बुधवार को एक बैठक बुलाई है. जिसमें बंद को लेकर फैसला होगा
via Blogger http://ift.tt/2id6haa
from WordPress http://ift.tt/2ipLkc1
via IFTTT
No comments:
Post a Comment