मुकबधीर विद्यालय, विरुल रोड चांदुर रेलवे यहां पर लायंस क्लब, चांदुर रेलवे एवं श्री दत्त महिला विकास बहुउद्देशीय ग्रामीण संस्था, यवतमाल इनके द्वारा मुकबधीर बच्चों को ब्लैंकेट का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुक बधिर विद्यालय के अध्यक्ष श्री धान्धे साहेब तथा लायंस क्लब की ओर से अध्यक्ष श्री डॉ. क्रांतिसागर ढोले, पूर्व अध्यक्ष श्री डॉ राजेश जाजू , सचिव श्री महेश भूत, उपाध्यक्ष श्री रविंद्र कडू, कोषाध्यक्ष श्री जितेंद्र गोरे एवं क्लब के सदस्य श्री पुतले सर, श्री उमप सर ,श्री सुनिल बजाज एवं मुख बधिर विद्यालय की ओर से सभी शिक्षक गन उपस्थित थे. चांदुर रेलवे के लायंस क्लब द्वारा इसी तरह के सामाजिक कार्य को हमेशा प्रोत्साहन दिया जाता है. यह क्लब हमेशा ही निरंतर अपने सामाजिक कार्यों से समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाता रहा है.
via Blogger http://ift.tt/2ikxB94
from WordPress http://ift.tt/2ih2PLX
via IFTTT
No comments:
Post a Comment