दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार दोपहर को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व सांसद रामदास अग्रवाल के गुरुग्राम स्थित उनके निवास पर एक विशेष मुलाकात की। समाजसेवी अग्रवाल पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे है।
अरविन्द केजरीवाल ने अग्रवाल के स्वास्थ्य के बारे में जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके अलावा मुलाकात के दौरान नोटबंदी से व्यापारी वर्ग को हुई भारी परेशानी पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज और सारा व्यापारी वर्ग देश के विकास और प्रगति में योगदान देने को तत्पर है। उन्होंने कहा कि हमेशा ही देशभर का व्यापारी इंस्पेक्टर राज से परेशान रहा है।
अरविन्द केजरीवाल ने अग्रवाल को विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी देश के व्यापारियों को वो सम्मान दिलाएगी जिसके वो सच्चे हकदार है व आम आदमी पार्टी हमेशा व्यापारियों से परामर्श कर व्यापार नीति बनाएगी। उन्होंने ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने व्यापारियों से मिलकर व्यापार से जुड़े नियम कानूनों को सरल बनाया, रेड राज और इंस्पेक्टर राज खत्म किया और वैट की दर घटाई।
अरविन्द केजरीवाल ने अग्रवाल को विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी देश के व्यापारियों को वो सम्मान दिलाएगी जिसके वो सच्चे हकदार है व आम आदमी पार्टी हमेशा व्यापारियों से परामर्श कर व्यापार नीति बनाएगी। उन्होंने ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने व्यापारियों से मिलकर व्यापार से जुड़े नियम कानूनों को सरल बनाया, रेड राज और इंस्पेक्टर राज खत्म किया और वैट की दर घटाई।
व्यापारियों के योगदान की सराहना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के इन फैसलों के बाद विपक्षियों ने कहा था कि दिल्ली सरकार कंगाल और दिवालिया हो जाएगी। ये छूट मिलने के बाद व्यापारी कभी टैक्स जमा ही नहीं करेंगे, पर हुआ इसका ठीक उलट। दिल्ली के व्यापारियों ने रिकॉर्ड टैक्स जमा किया। आज दिल्ली का व्यापारी कह रहा है कि उसे आम आदमी पार्टी सरकार ने इज़्जत और सम्मान की जिन्दगी दी है।
केजरीवाल ने कहा कि रामदास जी ने अपना पूरा जीवन वैश्य समाज के लिए लगा दिया और मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी हमें उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। साथ ही केजरीवाल ने उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की।
via Blogger http://ift.tt/2hgLZL0
from WordPress http://ift.tt/2ijM16p
via IFTTT
No comments:
Post a Comment