आकोट नगर पालिका उर्दू स्कुल न 6 मे डिजीटल क्लासरूम उदघाटन व बाल महोत्सव कार्यक्रम हाल हि मे संपन्न हुआ.
इस कार्यक्रम का उद्धाटन आकोट न.प. नगराध्यक्ष श्री हरीनारायण माकोडे इनके हाथो किया गया
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पालिका के शिक्षण सभापती लताताई साबळे इनको बनाया गया था
इस कार्यक्रम मे आयोजित मान्यवरो को स्कूल के डिजिटल क्लास रूम दिखाया गया और इसका इस्तमाल स्टूडेंट्स को किस प्रकार होंगा ये भी बताया गया.
स्कूल मे बाल महोत्सव कार्यक्रम और विभिन्न प्रकार के नाटक, देशभक्ती गीत, ड्रामा, सामाजिक, संस्कुतिक, स्वच्छता जैसे कार्यक्रम विद्यार्थ्यांयो ने प्रस्तुत किये
इस अवसर पर आकोट नगरपालिका के प्रशासन अधिकारी नंदकिशोर हिंगणकर साहेब शाळा व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष समिउल्लाखान व उपाध्यक्ष शेख.अल्ताफ ओर शिक्षक तंज्ञा अजिज़ शाह सर उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम का सुत्रसंचालन आसिम देशमुख सर इन्होंने किया ओर आभार प्रदर्शन स्कुल के मुख्याध्यापक आसिफ शाह सर इन्होंने किया.
इस अवसर पर पालकवर्ग की उपस्थिति मौजूद थी इस कार्यक्रम मे शिक्षक सैय्यद जहिरउद्दीन, सैय्यद सलिमउद्दीन, सैय्यद कादिर सर, असिम सिद्दीकी, जावेद अख्तर सर, असिम देशमुख, मस्सरत मॅडम, इन्होंने संयोग किया
via Blogger http://ift.tt/2mMZ6JW
from WordPress http://ift.tt/2nrGz40
via IFTTT
No comments:
Post a Comment