गौरखनाथ मठ का सक्रीय संबद्ध हिन्दुत्व की राजनैतिक रूप से 1969 से शुरू है।
जब गौरखनाथ मठ के मंहत श्रधेय श्री दिग्विजय नाथ जी को सर्व संमती से अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप मैं चुना गया था तभी से गौरखनाथ मठ से सदासर्वदा के लिए हिंदू महासभा के साथ पारीवारिक रिश्ता जुड़ गया था।
मंहत अवैद्यनाथ से लेके आज के योगी आदित्यनाथ जी भी हिंदू महासभा के ही परिवार से संबद्धित है जिस का हिंदू महासभा(युवा मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निखिल वर्मा जी ने स्वागत व अभिनंदन किया है ।।
और आने वाले समय मैं जो भारत की राजनीती मैं तृष्टीकरण का समीकरण भी बदलने के पुर्णतः आसार है जिस से राष्ट्र की अखंडता को पुर्णतः शक्ती प्रदान होंगी और आने वाले स्वर्णित भारत के भावी प्रधानमंत्री के रूप मैं योगी आदित्यनाथ जी ही होंगे ऐसा विश्वास हिंदू महासभा(युवा मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष निखिल वर्मा ने देश के समस्त राष्ट्रभक्तो को दिया है ।।
via Blogger http://ift.tt/2n4S80n
from WordPress http://ift.tt/2nUibvo
via IFTTT
No comments:
Post a Comment