Latest News

3 लाख तक की आय टैक्स फ्री, 3 लाख से 3.5 लाख आय वालों को लगेगा 2500 रु टैक्स



बजट में बड़ा ऐलान-
-CBSE प्रवेश परीक्षा नहीं लेंगे
-राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनेगी
-600 जिलों में पीएम कौशल केंद्र
-गर्भवती महिलाओं के खातों में 6 हजार रूपये डालेंगे
-2022 तक 5 लाख को रोजगार की ट्रेनिंग
-बुजुर्गों के लिए LIC नई योजना लाएगी
-LIC में सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी तय रिटर्न
-क्लीन इंडिया के एजेंडे पर सरकार
-डिजिटल इंडिया के लिए JAM योजना
-भीम एप पर दो स्कीम
-व्यापरियों को रिफरल बोनस स्कीम
-भीम एप से भुगतान पर कैश बैक स्कीम
-FIPB को खत्म किया जाएगा
-कच्चे तेल का भंडार बनेगा
-मुद्रा योजना से 2.44 लाख करोड़ का लोन देने का लक्ष्य
-जिनके पास डेबिट, क्रेडिट कार्ड आधार बेस भुगतान करेंगे
-मेन पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट बनेंगे
मनी डिफाल्टरों के लिए बड़ा ऐलान-
-देश के भगोड़ों की संपत्ति जब्त करने के प्रावधान बनाएंगे
-देश वापस लौटने तक जब्त रहेगी संपत्ति
ट्रेन-
-रेलवे सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ का फंड
-3500 किमी नई रेल लाइन बिछेगी
-ई टिकट पर सर्विस टैक्स नहीं
-2019 तक सभी ट्रेनों में बॉयो टॉयलेट
-IRCTC भी शेयर बाजार मे लिस्ट होगी
-कोच की समस्या के लिए कोच मित्र होंगे
-स्वच्छ रेलवे के लिए ‘क्लीन माई कोच’ योजना
-क्विक रिस्पॉन्स टीम वित्तीय क्षेत्र के लिए
टैक्स-
छोटी कंपनियों को टैक्स में 5 फीसदी छूट
30 की जगह 25% लगेगा कॉर्पोरेट टैक्स
52 लाख लोग 5-10 लाख आय दिखाते हैं
56 लाख लोग वेतन भोगी हैं
99 लाख लोगों ने ढाई लाख से कम आमदनी दिखाई
76 लाख ने 5 लाख की आमदनी दिखाई
ब्लैकमनी को बाहर निकालना सरकार की प्राथमिकता
1.9 करोड़ खातों में 2 लाख से 80 लाख तक जमा
धार्मिक डोनेशन पर टैक्स नहीं
3 लाख से उपर का लेनदेन डिजिटल होगा
घर-

मिडिल क्लास को राहत मिलेगी
सस्ते घरों की स्कीम में बदलाव
बिल्डअप एरिया कार्पेट एरिया माना जाएगा
सस्ते घरों की स्कीम का दायरा बढ़ाया
घरों के लिए कैपिटल गेन सीमा 3-2 साल हुई
जमीन अधिग्रहण मुआवजे पर टैक्स नहीं
राजनीतिक चंदे पर बड़ा फैसला-

2 हजार से ज्यादा के चंदा कैश नहीं होगा
20 हजार के चंदे तक हिसाब नहीं देना होता था
3 लाख से नीचे हो सकेगा कैश लेनदेन
राजनीतिक चंदे के लिए सरकारी बॉन्ड आएगा
आंध्र में जमीन अधिग्रहण के मुआवजे पर टैक्स नहीं
मिडिल क्लास को बड़ी राहत-
इनकम टैक्स घटाए गए
3 लाख तक की आय टैक्स फ्री
टैक्स स्लैब 2.5 लाख से 5 लाख तक 5% टैक्स
2.5 लाख से 5 लाख तक का आयकर आधा
50 लाख से 1 करोड़ तक आय पर सरचार्ज लगेगा
3 लाख से 3.5 लाख की आय वालों 2500 टैक्स लगेगा

via Blogger http://ift.tt/2kQlkej




from WordPress http://ift.tt/2jVpyQ3
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Z Vidarbha News Letest Shared by Themes24x7 Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.