भारत में 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का ऐलान करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मोहित गोयल की कंपनी रिंगिंग बेल्स वही कंपनी है जिसने फ्रीडम 251 स्मार्टफोन देने का ऐलान किया था। रिंगिंग बेल्स कंपनी के एमडी मोहित गोयल पर कार्रवाई मोहित गोयल के खिलाफ गाजियाबाद की कंपनी अयाम इंटरप्राइजेज ने एफआईआर दर्ज कराई थी। अयाम इंटरप्राइजेज कंपनी की ओर से आरोप लगाया गया था कि रिंगिंग बेल्स कंपनी ने उसके साथ 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इसी शिकायत के बाद पुलिस ने गाजियाबाद से आरोपी मोहित गोयल को पहले हिरासत में लिया फिर गिरफ्तार कर लिया गया।
अयाम इंटरप्राइजेज ने FIR में दावा किया है कि मोहित गोयल और उनकी कंपनी के अन्य लोगों ने नवंबर, 2015 में फ्रीडम 251 की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए प्रेरित किया था। एफआईआर में ये भी बताया गया कि हमने रिंगिंग बेल्स कंपनी को विभिन्न मौकों पर आरटीजीएस के जरिए 30 लाख रुपये का भुगतान किया था।
via Blogger http://ift.tt/2lylg1R
from WordPress http://ift.tt/2lfTiVV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment