*अमरावती- (शहेजाद खान)*
MIM ने अमरावती महानगरपालिका पालिका के चुनाव में कुल १२ सीटें खडी की थी, जिसमें से १० पर उन्हें दमदार जित हासिल हुई है , जबकि एक सीट पर एमआयएम के उम्मीदवार को २२०० वोट मिलें. बडनेरा की जुनी बस्ती प्रभाग में एमआयएम की ३ सीटें विजयी हुई. यहां से रूबिना हारून अली, मोहम्मद साबीर, शेख मोहम्मद इमरान यह चुनाव जीते.अलीम नगर प्रभाग से भी एमआयएम को शत-प्रतिशत सफलता मिलीं. यहां उसके अब्दूल खलीक, नसीम बानो,रजिया खातून व अब्दूल नाजीम चुनाव जीते,जबकि जमील कालोनी प्रभाग में एमआयएम के अफझल हुसैन,साहेब बी, सैय्यद नजमुन्निसा चुनाव जीतने में कामयाब हुए. शायद पुरे महाराष्ट्र में अमरावती में एमआयएम का सफलता प्रतिशत सबसे अधिक हैं. १२ सीटें खडी कर १० सीटें जीतने का शायद अमरावती का यह अनूठा रिकार्ड हैं.
via Blogger http://ift.tt/2mbofPw
from WordPress http://ift.tt/2lzkNeh
via IFTTT
No comments:
Post a Comment