महाराष्ट्र में १० महानगर पालिका के चुनावी नतीजो में अमरावती महानगरपालिका में भारतीय जनता पार्टी जबर्दस्त सफलता के साथ सबसे अधिक ४४ से सीटें जीतकर मनपा की सत्ता पर काबीज होने के लिए तैयार हो चुकी हैं. कुल ८७ सीटोंवाली अमरावती मनपा में भाजपा ने जादुई आंकडे को पार करते हुए कूल ४५ सीटों पर विजय प्राप्त की हैं. वही अमरावती के इतिहास में पहली बार दूसरे नंबर पर कांग्रेस रहीं.कांग्रेस ने १५ सीटें जीती, जबकि तीसरे क्रमांक पर आश्चर्यजनक तरीके से MIM ने सफलता अर्जीत की.एमआयएम को १० सीटों पर विजय मिलीं. भाजपा की नई दुश्मन शिवसेना चौथे नंबर की पार्टी बन गयी.उसे ७ सीटों पर समाधान करना पडा.BSP को पांच सीटेंं काबीज करने में सफलता प्राप्त हुई हैं.पूरे ८७ वार्डों में केवल दिनेश बूब इकलौते विजयी उम्मीदवार रहें जो अपक्ष थे. सबसे अधिक वोटों से शेख जफर ने चुनाव जीता.आज के चुनाव में कई दिग्गज हारे और कई जीतें भी. जिसमे श्री विलास इंगोले,प्रकाश बनसोड , श्री धीरज हिवसे, बबलू शेखावत, शेख जफर,चेतन पवार, अनिल गोंडाणे, श्री दिनेश बूब, गाडगे नगर से बालू भूयार, सुनील काले, प्रशांत वानखडे, आदि चुनाव जीतें.
via Blogger http://ift.tt/2mp3Bai
from WordPress http://ift.tt/2lOGDwQ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment