Latest News

महाशिवरात्रीच्या पूर्वसंध्येला भारतीय जनता पक्षाला महादेव पावला – भाजपा को स्प्ष्ट बहुमत.४५ सीटों पर विजय – एमआयएम की भी हुई एन्ट्री

*अमरावती- (शहेजाद खान)*


महाराष्ट्र में १० महानगर पालिका के चुनावी नतीजो में अमरावती महानगरपालिका में भारतीय जनता पार्टी जबर्दस्त सफलता के साथ सबसे अधिक ४४ से  सीटें जीतकर मनपा की सत्ता पर काबीज होने के लिए तैयार हो चुकी हैं. कुल ८७ सीटोंवाली अमरावती मनपा में भाजपा ने जादुई आंकडे को पार करते हुए कूल ४५ सीटों पर विजय प्राप्त की हैं. वही अमरावती के इतिहास में पहली बार दूसरे नंबर पर कांग्रेस रहीं.कांग्रेस ने १५ सीटें जीती, जबकि तीसरे क्रमांक पर आश्चर्यजनक तरीके से MIM  ने सफलता अर्जीत की.एमआयएम को १० सीटों पर विजय मिलीं. भाजपा की नई दुश्मन शिवसेना चौथे नंबर की पार्टी बन गयी.उसे ७ सीटों पर समाधान करना पडा.BSP को पांच सीटेंं काबीज करने में सफलता प्राप्त हुई हैं.पूरे ८७ वार्डों में केवल दिनेश बूब इकलौते विजयी उम्मीदवार रहें जो अपक्ष थे. सबसे अधिक वोटों से शेख जफर ने चुनाव जीता.आज के चुनाव में कई दिग्गज हारे और कई जीतें भी. जिसमे श्री विलास इंगोले,प्रकाश बनसोड , श्री धीरज हिवसे, बबलू शेखावत, शेख जफर,चेतन पवार, अनिल गोंडाणे, श्री दिनेश बूब, गाडगे नगर से बालू भूयार, सुनील काले, प्रशांत वानखडे, आदि चुनाव जीतें.

प्रमुख हारनेवालों में पुरूषोत्तम बजाज, मुन्ना गुप्ता, प्रवीण हरमकर जिन्हें 3 रे नंबर पर फेका गया , मिलींद बांबल, निवर्तमान महापौर रीना नंदा, अपक्ष विद्यमान नगरसेवक प्रदीप बाजड,भूषण बनसोड, इमरान अशरफी, प्रदीप दंदे,संजय अग्रवाल, अरूण जयस्वाल,नितिन देशमुख, नंदकिशोर व-हाडे, शिवसेना के विद्यमान नगरसेविका स्वामी अमोल निस्ताने, कांचनताई ग्रेसपुंजे,राजू महल्ले, रामा सोलंके, अविनाश मार्डीकर,अमोल ठाकरे, रफ्फु पत्रकार, डॉ. राजेंद्र तायडे यह चुनाव हारें. भाजपा ने आज लगभग सभी हिंदु बहुल इलाकों में शानदार प्रदर्शन किया.अंबापेठ, संत गाडगेबाबा, महेंद्र कालोनी, विलास नगर,मोरबाग, जवाहर स्टेडियम, रूख्मिनी नगर,गडगडेश्वर, राजापेठ, साईनगर इन प्रभागों मेंं भाजपा को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी और साबित भी वहीं हुआ. आज भाजपा के नेताओं में भी जबर्दस्त उत्साह दिखाई दिया.हालाकि बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया ये बात तो मायने रखी हुई है ही साथ ही साथ MIM की अमरावती मनपा में एन्ट्री पर भी अनेको के नजर में है 
 the Nationalist Congress Party (NCP) failed to open its account.

via Blogger http://ift.tt/2mp3Bai




from WordPress http://ift.tt/2lOGDwQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Z Vidarbha News Letest Shared by Themes24x7 Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.