भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी BSNL ने साल 2016 के आखिरी दिन अपने ग्राहकों के लिए 144 रुपये की नई योजना पेश की। इस योजना के तहत ग्राहक एक महीने की अवधि के लिए किसी भी नेटवर्क पर असीमित लोकल और एसटीडी कॉल कर सकेंगे।
विभिन्न दूरसंचार कंपनियों द्वारा अनलिमिटेड फ्री कॉल सुविधा की पेशकश के बीच BSNL की ओर से भी इसी प्रकार की योजना पेश की गई है।BSNL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि योजना छह महीने के लिए वैध है। इसके तहत एक महीने के लिए किसी भी नेटवर्क पर असीमित स्थानीय और एसटीडी कॉल की पेशकश की गई है।
साथ ही इसमें 300 एमबी डेटा भी होगा।
via Blogger http://ift.tt/2hIchec
from WordPress http://ift.tt/2hEdkH6
via IFTTT
No comments:
Post a Comment