देवास /-
निर्देशक श्री संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ बनने से पहले ही विवादों में आ गई है. देवास के स्थानीय भोपाल चौराहे पर राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका ही और भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.. करणी सेना के सदस्यों का आरोप है कि पद्मावती में इतिहास में मौजूद तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.
via Blogger http://ift.tt/2jg9slm
from WordPress http://ift.tt/2jHAChk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment