दिल्ली में एक मां की करतूत का ऐसा वीडियो सामने आया है की जिससे हैवानियत भी शर्मसार हो जाए.एक बेरहम मां ने अपने 3 साल के बेटे को सीढ़ियों से फेंक निचे दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल सास ससूर से झगड़े के बाद इस मां ने गुस्से में ने ऐसी हरकत की जो घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.
मामला 6 दिन पहले 21 जनवरी का है और दिल्ली के प्रल्हादपुर इलाके का है. महिला का किसी बात पर सास ससुर से झगड़ा हुआ था. बहस इतनी बढ़ी. कि तैश में आकर इस महिला ने पहले पास में रखे कपड़े फेंके और फिर तीन साल के अपने बेटे को गुस्से से उठा कर बाहर निकली और उसे सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया.
via Blogger http://ift.tt/2kt4QFs
from WordPress http://ift.tt/2kB0vTX
via IFTTT
No comments:
Post a Comment